Tuesday, 30 June 2020

मम्मी की परी

मैं पूरी की पूरी नौटंकी हूँ
बेवजह लड़ती झगड़ती हूँ
रूठने पर उन्हें मनाती हूँ 
मैं मम्मी की परी हूँ 

Monday, 29 June 2020

Love

ना जाने ऐसा कौनसा दर्द है उसे 
ना जाने ऐसा कौनसा दर्द है उसे 
की उसने हंसना छोड़ दिया 

उसकी ख़बर मिलते ही 
अब कलियों ने भी खिलना छोड़ दिया 

Life

चलते चलते कदम पीछे रह गए
कहते कहते अल्फाज़ अधूरे रह गए 
जिंदगी आगे चली गई 
और हम पीछे रह गए 

change

 somethings have to change, but baby thst's not me.... cause u always says stuff that i don't believe so is it all on me.... i thoug...